Comments on: बाघ गुफाएं और उनके अद्भुत भित्तिचित्र व ठप्पा छपाई https://inditales.com/hindi/bagh-gufayen-dhar-madhya-pradesh/ श्रेष्ठ यात्रा ब्लॉग Thu, 01 Sep 2022 19:48:40 +0000 hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 By: जय पाटीदार https://inditales.com/hindi/bagh-gufayen-dhar-madhya-pradesh/#comment-950 Thu, 01 Sep 2022 19:48:40 +0000 https://inditales.com/hindi/?p=1860#comment-950 में धार जिले का ही निवासी हूं एक मध्यम वर्गिय किसान से हूं, मैने बचपन से बड़ो से सुना था की बाग की गुफा प्रसिद्ध हैं।
में बचपन से ही प्राचीन इतिहास में बड़ी रुचि थी। पौराणिक कथाओं को सुनना बहुत रुचि थी
हालांकि मुझे इतिहास में सन् और अंकों में ध्यान नहीं रख पाता था । जो की गणित मेरी कमजोरी थी।
खैर में जब 12th उत्तीर्ण होने के बाद । आर्थिक स्थिति न होने के कारण मुझे । शिक्षा को छोड़ना पड़ा फिर पिता जी की आर्थिक स्थिति देख कर मेने 2000 महीने से मेने बोरवेल (नलकूप) जैसी मशीन पर काम किया । लगभग 2004 में में बाग के गांव में सरकारी बोरवेल नलकूप खनन के लिए गया था । सहसा मुझे बाग की गुफाएं याद आई । में देखने चला गया । मेने 2 गुफाएं ऐसी स्थिति में थी की सायद उसे स्तूप कहते है। जो अंतिम स्थिति पर थी की अगर में अंदर जा कर देखू तो ऊपर गिर जायेगी ।
उस समय जो चलचित्र थे लगभग अच्छी स्थिति में दिख रहे थे। में आश्चर्य चकित हो गया की 5वि सदी में कितना रंग पक्के थे जो आज तक दिख रहे है।
फिर स्थानीय लोगो से बात की थी ।ये गुफाएं कब की है। कुछ लोगो ने बताया था की बौद्ध की ओर पांडवों की भी गुफा है जो यहां अज्ञात वर्ष में यही पर 1 वर्ष बिताया था । यहां की गुफाएं बलुआ चट्टानों से निर्मित हुई है । इस गांव के आसपास की भू भाग के अंदर चुना, कैल्शियम और बलुआ पत्थर भरपूर मात्रा में उपस्थित है।
बलुआ चट्टान एक परत दर परत की तरह होती है । जो पानी और सूर्य की गर्मी से स्वत: मिट्टी की तरह गिरती है । जो उन स्तूप के अंदर स्तंभ उसी की सुरक्षा के लिए लगाए गए थे।

यहां के लोग सीधे साधे होते है ।
अगर यहां कोई भी देखने आए तो यहां से शाम को 4 बजे निकल जाए ।क्योंकि जो यहां की विंध्य की घटिया है । यहां रात में चोरी और डकैती का भय लगा रहता है । हर 2 ,4 दिनों में घटनाएं होती है।

मुझे बहुत खुशी हुई कि यहां भी देखने आते है लोग ।

]]>
By: swapnil tamgadge https://inditales.com/hindi/bagh-gufayen-dhar-madhya-pradesh/#comment-891 Tue, 04 Jan 2022 06:06:51 +0000 https://inditales.com/hindi/?p=1860#comment-891 पिछले महीने ही बाघ गुफाये देखने का मौका मिला | सफर तय नही था इसलिए जल्दी ही समाप्त किया | पर आपकी जानकारी काफी महत्वपूर्ण है बाघ गुफाओ को समझने के लिए | आपका बहुत शुक्रीया |एक बात, जो सभी का ध्यान आकर्षित करती है, वो है वहाँ का शिवलिंग | इसपर आप जानकारी साझा करेंगी तो काफी मदत होंगी |
धन्यवाद

]]>
By: ABHAY PRATAP SINGH CHAUHAN https://inditales.com/hindi/bagh-gufayen-dhar-madhya-pradesh/#comment-779 Mon, 01 Mar 2021 12:19:34 +0000 https://inditales.com/hindi/?p=1860#comment-779 आपका बहुत आभार जो आपने हम इन सब बातो से अवगत करवाया उसके। बहुत धन्यवाद

]]>
By: Anuradha Goyal https://inditales.com/hindi/bagh-gufayen-dhar-madhya-pradesh/#comment-668 Tue, 15 Sep 2020 16:28:51 +0000 https://inditales.com/hindi/?p=1860#comment-668 In reply to प्रदीप खोपकर.

धन्यवाद प्रदीप जी, बाघ गुफाएं अद्भुद धरोहर है

]]>
By: प्रदीप खोपकर https://inditales.com/hindi/bagh-gufayen-dhar-madhya-pradesh/#comment-667 Tue, 15 Sep 2020 12:40:04 +0000 https://inditales.com/hindi/?p=1860#comment-667 अनुराधा जी, सदीयों पूर्व निर्मित, मध्य प्रदेश में स्थित बाघ की गुफाओं के बारे में विस्तृत जानकारी युक्त आलेख ! यह अच्छी बात हैं कि गुफाओं के परिसर को बहुत ही सुंदरता से संरक्षित किया गया है । साथ ही गुफाओं के मौलिक भित्ति चित्रों को निकालकर,परिसर के ही संग्रहालय में सुरक्षित रखा गया हैं । भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को इन गुफाओं के रखरखाओं पर और अधिक ध्यान देना चाहिये ताकि सदीयों पुरानी यें सम्पदाये आगे भी सुरक्षित रह सके ।
धन्यवाद !

]]>