गोवा देशी एवं विदेशी पर्यटकों का अत्यंत लोकप्रिय गंतव्य है। यह भारत के सर्वोत्तम पर्यटन स्थलों में से एक है। गोवा में पर्यटकों के लिए सर्वाधिक शांतिदायक क्रियाकलाप है, समुद्रतट पर बैठकर अपनी मनपसंद पुस्तक पढ़ना। यह किसी स्वप्न से कम नहीं होता। तत्पश्चात सूर्यास्त के समय उसी पुस्तक एवं समुद्र में डूबते सूर्य के साथ अपना छायाचित्र खिंचवाना भी एक अविस्मरणीय स्मृति होती है। गोवा का समुद्रतट हो, उस पर पुस्तक भी गोवा पर हो तो यह सोने पर सुहागा के समान होता है।
मैं सन् २०१४ में गोवा स्थानांतरित हुई थी। मैं जब भी किसी नवीन स्थल में स्थानांतरित होती हूँ, तो जाने से पूर्व मैं उस स्थान के विषय में सम्पूर्ण जानकारी एकत्र करने का प्रयास करती हूँ। इसके लिए मैं उस स्थान से संबंधित अनेक पुस्तकें पढ़ती हूँ। गोवा स्थानांतरण से पूर्व मैंने इस लघु राज्य के विषय में कोई भी पुस्तक नहीं पढ़ी थी। एक छोटी यात्रा मार्गदर्शिका भी नहीं। इससे पूर्व मैं जब भी गोवा भ्रमण के लिए आई थी, केवल समुद्र तटों एवं उसके आसपास की दुकानों में ही अपना पूरा समय व्यतीत किया था।
गोवा आने के पश्चात मैंने इसकी सड़कों को छाना, दूर-सुदूर गांवों में घूमी, एक बड़े शहर से आकर एक छोटे नगर के जीवन में स्वयं को ढाला। मैंने गोवा के अनेक आयामों के विषय में जानकारी प्राप्त की। किन्तु गोवा के विषय में मेरी सर्वाधिक जानकारी मुझे उन पुस्तकों से प्राप्त हुई जो गोवा राज्य पर लिखी गई हैं। गोवा को सही मायने में जानने के लिए इन पुस्तकों को पढ़ना अत्यंत आवश्यक है। आईए मैं आपको गोवा पर आधारित कुछ उत्तम पुस्तकों के विषय में बताती हूँ-
गोवा पर कुछ अकाल्पनिक पुस्तकें
कैथरीना कक्कर द्वारा लिखित ‘मूविंग टू गोवा’
यह पुस्तक अमेजॉन भारत अथवा अमेजॉन अमेरिका से खरीद सकते हैं।
यूँ तो गोवा में आकर बसना अनेक लोगों के लिए किसी स्वप्न से कम नहीं है। सन् २०१४ में मुझे भी गोवा में आकर बसने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मेरे गोवा में आकर बसने का समय एवं इस पुस्तक के प्रकाशन का समय लगभग एक ही था। इस पुस्तक में लिखे एक एक शब्द को मैंने भी अनुभव किया है।
यदि आप भी गोवा में रहना चाहते हैं तो गोवा के जीवन में अपने आप को ढालने के लिए जो मानसिक तैयारी की आवश्यकता है, उसे जानने के लिए यह पुस्तक अवश्य पढ़ें। गोवा के विषय में अनेक ऐसे तथ्य हैं जिन्हे केवल वही जानता है जो यहाँ आकर बसा है। जैसे, आप सदैव ही ‘बाहर वाले’ रहेंगे।
इस पुस्तक में लेखिका ने गोवा के अनेक आयामों का उल्लेख किया है जिन्हे आप एक पर्यटक के रूप में नहीं जान सकते। जैसे, गोवा के आंतरिक क्षेत्र, यहाँ के विभिन्न समुदाय, गोवा एवं इसकी भाषा के प्रति असीम प्रेम इत्यादि। इस पुस्तक के माध्यम से आप उन ‘बाहरी’ लोगों के जीवन में भी झाँक सकते हैं। यदि आप गोवा आकर बसना चाहते हैं तो वो आपका भावी जीवन भी हो सकता है ।
प्रजल साखरदांडे द्वारा लिखित ‘गोवा गोल्ड गोवा सिल्वर’
यह पुस्तक अमेजॉन भारत से खरीद सकते हैं।
डॉ. प्रजल साखरदांडे गोवा में इतिहास के सुप्रसिद्ध प्राध्यापक हैं। अपने २० वर्षों के शोध के उपरांत उन्होंने गोवा के इतिहास पर एक प्रामाणिक पुस्तक लिखी है। इस पुस्तक में उन्होंने गोवा के प्रागैतिहासिक काल से आधुनिक काल तक की यात्रा का वर्णन किया है। यह अत्यंत विस्तृत व व्यापक पुस्तक है जो ऐतिहासिक तथ्यों से परिपूर्ण है। उनमें अनेक ऐसे प्रामाणिक तथ्य हैं जिनके विषय में अधिक लोग नहीं जानते क्योंकि गोवा का लोकप्रिय इतिहास अधिकतर पुर्तगाली काल के चारों ओर ही सीमित है।
जिन्हे भी गोवा के प्राचीन, मध्यवर्गी एवं आधुनिक इतिहास को सूक्ष्मता से समझने में रुचि हो तो उनके लिए यह अति उत्तम पुस्तक है।
प्रा. डॉ. प्रजल साखरदांडे को अपनी पुस्तक के विषय में चर्चा करते सुनिए।
मारिया ऑरोरा कॉउटो की पुस्तक ‘गोवा – अ डॉटरस् स्टोरी’
यह पुस्तक अमेजॉन भारत अथवा अमेजॉन अमेरिका से खरीद सकते हैं।
मारिया ऑरोरा कॉउटो गोवा के संभ्रांत वर्ग से संबंध रखती हैं। उन्हे गोवा में बहुधा राजसी सम्मान से संबोधित किया जाता है। यद्यपि उनके माता-पिता गोवा के स्थायी निवासी थे, तथापि उनका अध्ययन कर्नाटक में हुआ तथा कुछ समय वे बिहार में भी रहीं।
गोवा की स्वतंत्रता एवं भारत के साथ एकीकरण के पश्चात, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की पत्नी के रूप में वे पुनः गोवा आयीं जब उनके पति का गोवा स्थानांतरण हुआ। उन्होंने इस पुस्तक के माध्यम से गोवा की बेटी के रूप में अपने विचार व्यक्त किये हैं। इसमें गोवा एवं उसके इतिहास के विषय में एक संभ्रांत ईसाई के विचार प्रस्तुत हैं। पक्षपात का आभास हो सकता है। फिर भी यह पढ़ने लायक पुस्तक है।
वेंडल रॉड्रिक्स द्वारा लिखित ‘ग्रीन रूम’
यह पुस्तक अमेजॉन भारत अथवा अमेजॉन अमेरिका से खरीद सकते हैं।
गोवा पर लिखी ग्रीन रूम वह प्रथम पुस्तक है जो मैंने गोवा पहुंचते से ही पढ़ी थी। मैं वेंडल रॉड्रिक्स की सराहना करती हूँ कि गोवा में रहते हुए ही उन्होंने फैशन के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त की तथा अपना सफल व्यवसाय स्थापित किया। उन्होंने देश-विदेश की अनेक यात्राएं की हैं। उन्होंने ‘गोवा के पुत्र’ के रूप में यह पुस्तक लिखी है। उन्होंने इस पुस्तक में एक हिन्दू क्षत्रिय समुदाय तक अपनी जड़ें ढूंढकर प्रस्तुत की हैं। फैशन के क्षेत्र में व्यवसाय स्थापित करते हुए उनकी जो व्यक्तिगत यात्रा रही, उसके माध्यम से उन्होंने गोवा के विषय में चर्चा की है। यह पुस्तक मोटी अवश्य है किन्तु इसकी परख अत्यंत गहरी है।
‘द हिप्पी ट्रैल – अ हिस्ट्री’ – शरीफ जेमी एवं ब्रायन आयरलैंड
यह पुस्तक अमेजॉन भारत अथवा अमेजॉन अमेरिका से खरीद सकते हैं।
गोवा वह स्थान है जहां १९६० तथा १९७० के दशकों में हिप्पियों की कुप्रसिद्ध यात्रा समाप्त होती थी। उस समय अनेक हिप्पियों ने गोवा को अपना घर बनाया था तथा वे गोवा छोड़कर जाना नहीं चाहते थे। इस पुस्तक में दोनों लेखकों ने अंजुना के विशालतम नग्न वसाहत में अपने जीवन का उल्लेख करते हुए गोवा, विशेषतः अंजुना के विषय में चर्चा की है।
गोवा के उन गांवों में हिप्पियों का एक छोटा समुदाय अब भी निवास करता है। गोवा पर्यटन की जड़ें भी इस हिप्पी संस्कृति तक जाती हैं। हिप्पी समुदाय ने गोवा की छवि पर इतना प्रभाव डाला है कि गोवा के विषय में अनेक लोगों की यह धारणा अब भी बनी हुई है। इस पुस्तक में गोवा के अतिरिक्त इस हिप्पी यात्रा के अन्य स्थानों के विषय में भी उल्लेख किया गया है।
अनंत प्रियोलकर द्वारा लिखित ‘द गोवा इन्क्विज़िशन’
यह पुस्तक अमेजॉन भारत अथवा अमेजॉन अमेरिका से खरीद सकते हैं।
यह पुस्तक उन लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी है जो गोवा के इतिहास के विषय में गंभीरता से अध्ययन करना चाहते हैं। इस पुस्तक में गोवा के पुर्तगाली शासनकाल के सर्वाधिक काले इतिहास का उल्लेख किया गया है। पुस्तक की सामग्री समकालीन भुक्तभोगियों से प्रत्यक्ष प्राप्त हुई है। जैसे, अभिलेखीय सामग्री, यात्रियों के संस्मरण, कैदियों के संस्मरण इत्यादि। मैंने इसे टुकड़ों टुकड़ों में पढ़ा है। यह गोवा के इतिहास पर अत्यंत उपयोगी संदर्भ पुस्तक है।
मारिओ डे मिरांडा की पुस्तकें
यह पुस्तक अमेजॉन भारत अथवा अमेजॉन अमेरिका से खरीद सकते हैं।
मारिओ मिरांडा गोवा के चिन्हक कलाकार हैं। उनके हास्यचित्र एवं व्यंगचित्र सम्पूर्ण राज्य में अनेक स्थानों पर चित्रित हैं। गोवा के अनेक पुस्तकों में भी उनके चित्रों का प्रयोग किया गया है। गोवा के जनजीवन पर आधारित उनके व्यंगचित्र बारीकियों से परिपूर्ण होते हैं। अनेक पुस्तकें उनकी यात्राओं पर हैं तो असंख्य पुस्तकें उनके हास्यचित्रों व व्यंगचित्रों पर हैं। अनेक पुस्तकों पर उनके चित्रों का प्रयोग किया गया है तो कई पुस्तकें उन पर भी लिखी गई हैं। आपकी जिसमें रुची हो आप वह पुस्तक पढ़ें।
और पढ़ें: सम्पूर्ण गोवा में मारिओ मिरांडा
‘गोवा एण्ड द ब्लू माउंटेनस्’ – रिचर्ड बर्टन
यह पुस्तक अमेजॉन भारत अथवा अमेजॉन अमेरिका से खरीद सकते हैं।
सन् १८५१ में प्रकाशित यह पुस्तक मेरी घरेलू पुस्तकालय में गत २० वर्षों से सहेज कर रखी हुई है। कामसूत्र का अंग्रेजी में अनुवाद करने वाले इस प्रसिद्ध लेखक द्वारा लिखित उनकी इस प्रथम पुस्तक को पढ़ना मेरे लिए अब भी शेष है। इसमें १९वीं. सदी में उनके द्वारा की गई यात्राओं के संस्मरण हैं। ऐसे यात्रा संस्मरण एक प्रकार से समय की मोहर हैं जो किसी भी गंतव्य की उस समयावधि की स्मृतियों को सदा के लिए अमर कर देते हैं। आशा करती हूँ कि मैं यह पुस्तक शीघ्र पढ़ पाऊँ।
गोवा पर दो अन्य प्रसिद्ध अकाल्पनीय पुस्तकें हैं, मनोहर शेट्टी द्वारा लिखित ‘फेरी क्रॉसिंग’ तथा ‘गोवा ट्रैवलस्’।
गोवा पर काल्पनिक पुस्तकें
‘टेरेसा’स् मैन एण्ड अदर स्टोरीस फ्रॉम गोवा’ – दामोदर मौजो
यह पुस्तक अमेजॉन भारत अथवा अमेजॉन अमेरिका से खरीद सकते हैं।
दामोदर मौजो गोवा के सर्वाधिक प्रसिद्ध लेखकों में से एक हैं। वे साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता भी हैं। वे कोंकणी भाषा में लघु कथाएं एवं उपन्यास लिखते हैं। उनकी अधिकतर रचनाओं का अंग्रेजी में अनुवाद हो चुका है। उनकी कथाओं में गोवा की सुगंध होती है। गोवा के ग्रामीण भागों की जीवनी उनकी रचनाओं का विशेष तत्व है। लघु कथाओं का यह संग्रह आपको अनेक मानवी भावनाओं एवं दुविधाओं के उतार-चढ़ाव से लेकर जाएगा जो आप अपने दैनिक जीवन में जीते हैं। मानवी मुखौटों के पीछे के उनके असली चेहरे से आपको अवगत कराएगा। ये सभी भावुक कथाएं गोवा पर आधारित हैं।
किश्वर देसाई द्वारा रचित ‘द सी ऑफ इनोसेन्स’
यह पुस्तक अमेजॉन भारत से खरीद सकते हैं।
नशा, जुआ तथा वेश्यावृत्ति गोवा पर्यटन पर आधारित अर्थव्यवस्था का काला सत्य है। स्थानीय नागरिक जितना चाहें अस्वीकार करें अथवा भर्त्सना करें, ये अस्तित्व में हैं। अपनी इस अप्रतिम रचना के द्वारा किश्वर देसाई आपको वित्तीय निवेशकों, स्थानीय अपराधी संगठनों तथा नेताओं द्वारा बुने जाल से परिचित कराते हैं जो गोवा के समुद्रतटों के भाग भी हैं। यह कहानी मन में गोवा के प्रति कुछ कड़वाहट ला सकती है किन्तु यह अत्यंत रोमांचक एवं सनसनीखेज कहानी है।
वेंडल रॉड्रिक्स द्वारा लिखित पोसकें
यह पुस्तक अमेजॉन भारत अथवा अमेजॉन अमेरिका से खरीद सकते हैं।
आपने पोसकें यह शब्द कदाचित कभी नहीं सुना होगा। मुझे भी इसका अर्थ तब तक ज्ञात नहीं था जब तक मैंने यह पुस्तक पढ़ने के लिए नहीं ली थी। ये वे परित्यक्त बच्चे हैं जो गोवा के उच्चवर्गीय आलीशान भवनों में बड़े होते हैं तथा उनमें रहने वाले सम्पन्न परिवारों से विचित्र संबंध जोड़ते हैं। सत्य कथाओं पर आधारित यह पुस्तक गोवा के उस रूप को चित्रित करती है जिसके विषय में अधिकांश लोग नहीं जानते। यह एक छोटी सी पुस्तक है जिसके साथ गोवा के अनेक व्यंजनों की पाकविधि भी आती है। पाककला में रुचि रखने वालों को भी इस पुस्तक को पढ़ने का कारण मिल जाता है।
‘लेट मी टेल यू अबाउट क्विंटा’ – साविया वेगस
यह पुस्तक अमेजॉन भारत से खरीद सकते हैं।
यह गोवा के समाज की एक भयावह कथा है। गोवा के लोग किसी बाहरी व्यक्ति को कैसे आँकते हैं तथा कैसे उन्हे कठोरता से बाहरी ही आभास कराते रहते हैं, इसके विषय में यह एक अंदरूनी दृष्टिकोण है। इसमें रहस्यमय एवं असाधारण दृष्टिकोण भी हैं जो प्राचीन दक्षिण गोवा के ग्रामीण परिवेश में रची इस कहानी को पहेली की एक परत से ढँक देते हैं। यह कथा परिवर्तन के विषय में चर्चा करती है। गोवा वासियों के जीवन में व्यवस्था परिवर्तन का प्रभाव दर्शाती है। गोवा के गांवों में रहने की देशी एवं विदेशी चाह का उन पर जो प्रभाव पड़ रहा है, उस विषय को भी यह कथा छूती है। यह किसी भीतरी व्यक्ति की विचारधारा पर आधारित कथा है।
‘इन्साइड/आउट: न्यू राइटिंग फ्रॉम गोवा – ऐन एंथोलॉजी’
यह पुस्तक अमेजॉन भारत अथवा अमेजॉन अमेरिका से खरीद सकते हैं।
गोवा के प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित यह काल्पनिक एवं अकाल्पनिक लेखनों का संग्रह है जो गोवा पर आधारित हैं। इसमें गोवावासियों, अल्प-कालीन गोवावासियों, गोवा में नवीन रहवासियों तथा उन लोगों पर आधारित कथाएं हैं जो गोवा छोड़कर जा चुके हैं। यह एक खिचड़ी के समान है जिसमें अगली कथा के विषय में तनिक भर भी अनुमान नहीं रहता है। कुछ कथाएं गोवा की संस्कृति में गहरी गड़ी हुई हैं तो कुछ आपको भूतकाल में ले जाती हैं। कुछ कहानियाँ भीतरी दृष्टिकोण प्रस्तुत करती हैं। यह खिचड़ी अत्यंत रोचक है।
जेस्सिका फालेरो द्वारा लिखित ‘आफ्टरलाइफ – घोस्ट स्टोरीस फ्रॉम गोवा’
यह पुस्तक अमेजॉन से खरीद सकते हैं।
यह पुस्तक इससे उत्तम लिखी जा सकती थी। फिर भी यह आपके समक्ष गोवा की भुतहा कथाएं लेकर आती है। विश्वास कीजिए, कहानियाँ अनेक हैं।
क्या आप गोवा पर आधारित अन्य किसी अप्रतिम पुस्तक के विषय में जानते हैं जो मैं पढ़ सकती हूँ? निम्न टिप्पणी खंड में उसका उल्लेख अवश्य कीजिए।
अमेजॉन के सहयोगी के रूप में इंडिटेलस् आपकी खरीदी से कमाता है। किन्तु इससे आपके खर्चे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।