नमस्कार!
इंडीटेल्स के हिंदी अनुकरण में आपका स्वागत है !
इंडीटेल्स २००४ से चल रहा भारत का एक सुप्रसिद्ध यात्रा ब्लॉग है. १२ वर्षों तक केवल अंग्रेजी में प्रकाशित करने के बाद, अब हम इसे हिंदी में प्रस्तुत कर रहे हैं. आशा है हिंदी पाठकों से भी हमें उतना ही स्नेह मिलगे जितना अंग्रेजी पाठकों से आजतक मिलता आया है.
प्रथम चरण में हम आपके पास अंग्रेजी के प्रचलित ब्लोग्स का अनुवाद लायेंगे. आगे चल के हम नए लेखकों को आमंत्रित करना चाहेंगे इस ब्लॉग पे अपना योगदान देने के लिए.
आपसे निवेदन है की आप हमसे अपने विचार साँझा करते रहें – अपनी टिप्पणियों से, हमने नए नए गंतव्यों के बारे में बताते रहिये. इंडीटेल्स के अंग्रेजी ब्लॉग की सफलता की सबसे का कारण उसके पाठक रहे हैं – जो न सिर्फ अपने अनुभव साँझा करते रहे, बल्कि हमें नए नए गाँव, शहरों और कस्बों के बारे में बताते रहे, उनसे जुड़ी कहानियां सुनाते रहे.
हमारी टीम
अनुराधा गोयल
अनुराधा गोयल इस ब्लॉग की मुख्य ब्लॉगर हैं. अनुराधा देश विदेश में एक अग्रणी ब्लॉगर के रूप में जानी जाती हैं. इंडीटेल्स के आलावा वो कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में भी लिखतो रहती हैं. हलाकि, उनकी सबसे पहली कोशिश इस ब्लॉग को समृद्ध बनाना है.
अनुराधा की पहली पुस्तक ‘ The Mouse Charmers’ 2014 में रैंडम हाउस इंडिया द्वारा प्रकाशित की गयी थी. यह पुस्तक कई बिज़नस स्चूलों में उद्मियता के बिषय को पढ़ाने के लिए पथ्य पुष्तक के तौर पे पढाई जाती है.
लगभग १५ शहरों में रहने के बाद अब अनुराधा अपने छोटे से पुस्तकालय के साथ पणजी, गोवा में रहती हैं.
रूनिता नायक
रूनिता हिंदी की छात्रा हैं और इस ब्लॉग की अनुवादक हैं.